सरकार के इस क़दम से डॉक्टरों ने ली हड़ताल वापस
स्थाई समिति के पास भेजा जाएगा नेशनल मेडिकल कमीशन बिल
नई दिल्ली: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल को संसद की स्थाई समिति के पास भेज दिया गया है. इस खबर के आते ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले पूरे देश में जारी डॉक्टरों की हड़ताल को वापस ले लिया गया है. बिल के विरोध में भारतीय मेडिकल परिषद को हटाने जैसे कई ऐसे प्रावधान थे जिसका देश भर के डॉक्टर विरोध कर रहे थे.
इस बिल को आईएमएस ने 'जन और रोगी विरोधी' करार दिया था. इस बिल को आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सदन में पेश किया और इसके बाद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने समिति के पास भेजने का निर्देश दिया साथ ही बजट सत्र के पहले रिपोर्ट देने के लिए कहा.
इससे पहले आज सुबह 6 बजे से निजी और सरकारी के अस्पताल के डॉक्टरों ने इस बिल के विरोध में पूरे देश में ओपीडी सेवाएं रद्द कर दी थीं. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सरकार इस मुद्दे पर पीछे हटने से तैयार नही है. वहीं संसद में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कल आईएमए से बात कर उनकी सारी बातें सुनी गई थीं और सरकार का भी दृष्टिकोण बता दिया गया था.