‘टाइगर जिंदा है’: 350 पूरे अब 4 सौ करोड़ पर निगाहें
नई दिल्ली: सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने साल 2017 के आखिरी दिन धुआंधार कमाई कर डाली है. 31 दिसंबर को देशभर के लोगों ने सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' देखकर, साल 2017 को अलविदा कहा. बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को फिल्म के खाते में तकरीबन 22 करोड़ रु. आए, इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई 254 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है.
मामूल हो कि, रिलीज के 7वें दिन फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया था. वहीं, दूसरे वीकएंड (शुक्रवार, शनिवार और रविवार) की कमाई 48.50 करोड़ रही है. उम्मीद है कि सोमवार को नए साल के मौके पर भी फिल्म अधिक से अधिक दर्शकों को सिनेमाघरों तक खिंचने में कामयाब होगी.
सलमान खान की फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन शानदार रहा है. तरण आदर्श की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती 7 दिनों में 79.84 करोड़ रु. कमाए है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पिछले शुक्रवार को 34.10 करोड़, शनिवार को 35.30 करोड़, रविवार को 45.53 करोड़, सोमवार को 36.54 करोड़, मंगलवार को 21.60 करोड़, बुधवार को 17.55 करोड़ और गुरुवार को 15.42 करोड़ रु. कमा लिए हैं. वहीं, दूसरे शुक्रवार फिल्म के खाते में 11.56 करोड़ और शनिवार को 14.92 करोड़ रु. आए हैं. देश-विदेश की कमाई मिलाकर फिल्म करीब 350 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. अब निगाहें 400 करोड़ पर टिकी है.