टाटा स्काई ने ओला सनबर्न फेस्टिवल से किया समझौता
की आकाईव्स में उपलब्ध होगा ताकि ईडीएम के चाहने वाले जब चाहें एशिया के सबसे बडे म्यूजिक फेस्टिवल के 11 वें एडीशन का मजा ले सकें। इसके अलावा टाटा स्काई चैनल 100 पर ओला सनबर्न फेस्टिव्ल के स्निपपेट्स भी दिखाएगा।
टाटा स्काई के चीफ कम्युनिकेशन आॅफिसर मलय दीक्षित ने कहा कि स्क्रीन्स बढती जा रही है और कंटेट के साथ एक्सपेरिमेंट की भूख भी बढती जा रही है, ऐसे में उपभोक्ताओं की जरूरतों को उनकी इच्छा के अनुसार पूरा करना बहुत जरूरी हो जाता है। लाखों लोगों के साथ प्रभावी ढंग से जुडने सभी तरह और आकार की स्क्रीन्स के लिए जीवंत कंटेट उपलब्ध कराने के लिए ही टाटा स्काई ने बेहद लोकप्रिय म्यूजिक फेस्टिव्ल सनबर्न के साथ भागीदारी की है।
सनबर्न फेस्टिवल सनबर्न के साल भर चलने वाले इवेंट्स में प्रमुख है और ऐसा आयोजन बन गया है जहां ईडीएम के चाहने वाले हजारों की तादाद में भारत और पूरी दुनिया से पहुंचते है और पहुंचना चाहते है। इसके प्रशंसको की मांग पूरी करने के लिए टाटा स्काई ने कई शानदार कार्यक्रम दिखाने की तैयारी की है-