वोडाफोन 4G VoLTE सर्विस जनवरी से
वोडाफोन कस्टमर्स जल्द ही 4G VoLTE सेवाओं का लुत्फ उठा पाएंगे. वोडाफोन इंडिया का कहना है कि जनवरी 2018 से ग्राहक सुपरनेट 4जी ग्राहक वॉयस ओवर एलटीई सेवा का मजा ले पाएंगे. यह सेवा बिल्कुल मुफ्त होगी. इस सेवा की शुरुआत मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता से होगी.
इसके बाद इसका देश के दूसरे राज्यों में विस्तार किया जाएगा. वोडाफोन के 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के वॉयस ओवर एलटीई सेवाओं का फायदा ले पाएंगे. इसके लिए 4जी सिम की जरूरत होगी. साथ ही वोडाफोन वीओएलटीई को सपोर्ट करने वाले हैंडसेट की भी जरूरत होगी.
वोडाफोन इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर सूनील सूद का कहना है कि नई तकनीक और डिजिटल सेवाओं को लाकर वोडाफोन खुद को भविष्य के लिए तैयार कर रही है. वॉयस ओवर एलटीई आ जाने के बाद यूज़र एचडी क्वालिटी में वॉयस कॉल का मजा ले पाएंगे."