योगी जी के कपड़े देख कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं: मोदी
प्रधानमंत्री ने किया मजेंटा लाइन का उद्घाटन
नॉएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन का उद्घाटन किया। नोएडा के बॉटेनिकल को दिल्ली के कालकाजी से जोड़ने वाला यह रूट 12.64 किलोमीटर लंबा है। इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ट्रेन की सवारी भी की। योगी दो दिन पहले ही नोएडा आ चुके थे। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया। लोगों को पहले योगी ने संबोधित किया और फिर प्रधानमंत्री ने अपना भाषण दिया। पीएम ने कहा, ”जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है।” योगी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा, ”मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि नोएडा आकर इन्होंने अंधविश्वास को तोड़ा है। अगर कहीं जाने से कुर्सी जाने का डर हो तो ऐसे व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। योगी जी के कपड़े देख कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं।” मेट्रो की यह लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ेगी।