यूपी: सिकन्दरा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत
लखनऊ: सिकन्दरा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. पार्टी के प्रत्याशी अजीत पाल ने समाजवादी पार्टी की सीमा सचान को 11870 वोटों से मात दी.
अजीत पाल ने कुल 73,307 मत हासिल किए. वहीं समाजवादी पार्टी की सीमा सचान ने 61,437 वोट हासिल किए. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रभाकर पांडेय काफी पीछे रहे. वह सिर्फ 19,086 वोट ही हासिल कर सके.
वैसे तो बीजेपी प्रत्याशी ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी थी. लेकिन आठवें दौर में सपा ने इस बढ़त को कम करते हुए 1300 तक पहुंचा दिया. इसके बाद दसवें दौर के बाद ये अंतर फिर बढ़ने लगा और अब 24वें दौर की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी 11716 वोट से सपा से आगे चले गए. आखिरकार 28 राउंड की मतगणना पूरी होने के बाद ये अंतर 11870 तक पहुंच गया.
कांग्रेस के प्रभाकर पांडेय तीसरे स्थान पर रहे. 24वें दौर के बाद अजीत पाल को 63898 मत हासिल हुए हैं. वहीं सपा प्रत्याशी को 52182, कांग्रेस के प्रभाकर को 16885 वोट मिले.
उधर दसवें राउंड के बाद तकनीकी कारणों से मतगणना थोड़ी देर के लिए रुकी. इसके बाद समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन उन्हें मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दे रहा है. वहीं ईवीएम के लॉक को लेकर भी इन्होंने आरोप लगाए. दोनों ही दलों के कर्मियों को प्रशासन ने मौके से हटाया.
दसवें दौर के बाद अजीत पाल को 24823 मत हासिल हुए. वहीं सपा प्रत्याशी को 23011, कांग्रेस के प्रभाकर को 5279 और निर्दलीय बउवा को 3144 वोट मिले.
इससे पहले सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कोहरे और कड़ाके की ठंड के बावजूद 53 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाले. आम चुनाव में इस सीट पर 60 फीसद से अधिक वोट पड़े थे.
मतदान के दौरान कहीं भी हंगामे या गड़बड़ी की शिकायत सामने नहीं आई. दो बूथों पर ईवीएम में तकनीकी दिक्कत से जरूर 10 मिनट तक मतदान प्रभावित रहा. प्रशासन ने तुरंत ईवीएम दुरुस्त करा मतदान शुरू कराया. इस साल फरवरी में हुए विधासभा चुनाव में सिकंदरा से बीजेपी के मथुरा पाल विजयी हुए थे. उनके असामयिक निधन के बाद यह सीट रिक्त चल रही थी.