लालू बोले, इस ‘धर्मयुद्ध’ में वह अकेले नहीं पूरा बिहार है
रांची: चारा घोटाले के एक मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए गए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि इस 'धर्मयुद्ध' में वह अकेले नहीं हैं, बल्कि पूरा बिहार साथ खड़ा है. लालू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा, 'सामंतीवादी ताक़तों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है, लेकिन इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे.' उन्होंने ट्विटर पर यह भी लिखा, 'ऐ सुनो कान खोलकर, आप इस गुदडी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं.'
एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, 'ना जोर चलेगा लाठी का, लालू लाल है माटी का.' बता दें कि अदालत ने लालू प्रसाद यादव सहित 16 लोगों को दोषी करार दिया. इन सबको 3 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. आरजेडी के नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम इस मामले में लालू प्रसाद यादव को दोषी ठहराए जाने के सीबीआई कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऊपरी अदालत का रुख करेंगे.
वहीं इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित 6 लोगों को अदालत ने निर्दोष करार देते हुए रिहा कर दिया. इस मामले में दोषी ठहराए गए सभी 16 लोगों को हिरासत में ले लिया गया. इन सबको बिरसा मुंडा जेल भेजा गया है.