अगली बार गुजरात में 135 सीट जीतेगी कांग्रेस: राहुल
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों के मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अहमदाबाद पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाषण में राहुल ने बीजेपी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि 4-5 महीने पहले गुजरात में सवाल था कि क्या कांग्रेस पार्टी यहां चुनाव लड़ सकती है या नहीं, जीतने की कोई बात नहीं कर रहा था। बीजेपी के लोग कह रहे थे कि कांग्रेस की 20-25 सीटें आएंगी और हमारी 150। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”अगर कांग्रेस एक साथ खड़ी हो जाती है, तो वो हारती नहीं है। चुनाव में हमारी हार हुई, पर हम जीते क्योंकि वो (बीजेपी) गुस्से से लड़े और उनके पास सब साधन थे और हमारे पास सच। हम प्यार से लड़े”।
राहुल गांधी ने कहा कि 90 प्रतिशत लोग साथ लड़े और चुनावों में कांग्रेस की ओर कोशिशें कीं, लेकिन 5-10 प्रतिशत लोगों ने पार्टी की कोई मदद नहीं की और उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम सीधा संदेश देंगे कि अगर आप कांग्रेस के साथ खड़े नहीं हैं तो पार्टी में आपका भविष्य नहीं बन सकता। राहुल गांधी ने कहा, ”विधानसभा में इस बार एक नई लीडरशिप तैयार हुई है, ये लीडरशिप अगले चुनाव में गुजरात की सरकार को चलाएगी। आप देख लेना, मैं यहां स्टेज से आपको कहता हूं 135 सीटें कांग्रेस की आएंगी।