झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाना सुब्रमण्यम स्वामी की आदत है: पूर्व अटॉर्नी जनरल
नई दिल्ली: पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी पर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने कहा है कि झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाना सुब्रमण्यम स्वामी की आदत है। बता दें कि रोहतगी ने स्वामी के उस आरोप पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें स्वामी ने कहा था कि 2जी घोटालों के फैसले पर मुकुल रोहतगी ने खुशी जाहिर की है क्योंकि वो पहले 2जी घोटालों में आरोपियों के पैरवीकार थे। इस पर रोहतगी ने कहा कि हां, साल 2012 में इनमें से कुछ लोगों को जमानत दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की थी लेकिन जब वो अटॉर्नी जनरल बन गए तब उन्होंने इस केस से अपने को अलग कर लिया था। रोहतगी ने कहा कि स्वामी द्वारा किसी पर भी व्यक्तिगत आरोप लगाना बेमतलब है।
बता दें कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने 2जी घोटाले में आए फैसले पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीबीआई को कठघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा है कि सीबीआई के अधिकारियों ने ईमानदार तरीके से इस केस में काम नहीं किया। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों पर भी केस में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। फैसला आने के बाद मीडिया से बात करते हुए स्वामी ने कहा कि वो इस फैसले से निराश हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाना चाहिए।