मेज़बान लखनऊ बना वोवीनाम टीम चैम्पियन
लखनऊ: चौक स्टेडियम में चल रही राज्य स्तरीय विद्यालयी वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के दूसरे व अन्तिम दिन भी मेज़बान लखनऊ ने शानदार प्रदर्शन करते हुऐ कुल सात स्वर्ण, एक रजत, व तीन कास्य पदक प्राप्त करते हुये ओवर आॅल टीम चैम्पियन शिप पर अपना कबजा जमा लिया जबकि देवरिया 2 स्वर्ण, 2 रजत व 5 कास्य के साथ दूसरे स्थान पर रही जबकि 2 स्वर्ण 1 रजत व तीन कास्य पदक के साथ वाराणसी को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।
ऐसोशिऐसन के महासचिव प्रवीन गर्ग ने बताया कि प्रतियोगत में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी लखनऊ में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 27 से 30 जनवरी को होने वाली 63वें राष्ट्रीय विद्यालय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश वोवीनाम टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जबकि प्रमोद कुमार टीम रैफरी, वैभव स्वर्णकार टीम मैनेजर, आलोक कुमार व शिवम दिक्षित टीम कोच के रूप में प्रतिभाग करेंगे। लखनऊ के लिए अन्तिम दिन पदक जीतने वाले खिलाड़ी स्नेहा यादव 52कि0ग्रा0, स्वपनिल त्यागी 30कि0ग्रा0, अक्षत बाजपेयी 40कि0ग्रा0, अमित कुमार 50कि0ग्रा0 मयंक वर्मा 60कि0ग्रा0 (सभी स्वर्ण विजेता), वन्दना कुमारी 48कि0ग्रा0- रजत पदक, विवेक तिवारी 55कि0ग्रा0- कास्य पदक विजेता रहें।
प्रतियोगिता का समापन वोवीनाम संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ विष्णु सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मिश्रा द्वारा खिलाड़ियों को ट्राॅफी मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान करते हुये किया गया।श्री भगवत पटेल जी, जिला विद्यालय निरिक्षक भी मौजूद थे।