हार्दिक ने फिर उठाए EVM पर सवाल
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी लगभग बहुमत हासिल कर चुकी है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने ईवीएम पर सवाल उठाए।
उन्होंने कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर सभी दलों को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पांच दिन बाद से मेरा राजनीतिक अभियान शुरू होगा मैं राज्य के गांव और शहरों का दौरा करूंगा। उन्होंने कहा कि सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में ईवीएम में छेड़छाड़ की गई है. इसलिए जहां छेड़छाड़ की गई है, वहां पर अंतर काफी कम है. ईवीएम को हैक किया जा सकता
हार्दिक पटेल ने आगे कहा कि हमें नहीं पता कि हमारा वोट कहां पड़ा। 12 से 15 सीटों पर जीत का अंतर काफी कम रहा। वहीं, आंदोलन पर बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारा आंदोलन जारी रहेगा।