देश में सिकुड़ती कांग्रेस, सिर्फ 4 राज्यों में बचा है शासन
नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव परिणाम करीब करीब साफ हो चुके हैं. बीजेपी ने कांग्रेस से एक और राज्य छीन लिया है. अब उसके पास बस सिर्फ 4 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश में सत्ता बची है. कांग्रेस इस बार गुजरात में सरकार बनाने की उम्मीद पाले बैठी थी, लेकिन परिणाम इसके ठीक उलट आए. ऊपर से कांग्रेस के हाथों से हिमाचल प्रदेश की सत्ता भी निकल गई. अब कांग्रेस के पास सिर्फ 4 राज्य बचे हैं.
कांग्रेस की सरकार अब सिर्फ पंजाब, कर्नाटक, मिजोरम और मेघालय में है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी में भी कांग्रेस की सरकार है. आबादी के हिसाब से देखा जाए तो देश के मात्र 7.78 फीसदी हिस्से के बराबर वाले राज्यों पर ही कांग्रेस का कब्जा बचा है.
कर्नाटक के पास इस समय बस कर्नाटक सबसे बड़ा राज्य है. वहीं भाजपा इस समय अपने दम पर 13 राज्यों में सरकार चला रही है. इसके अलावा 5 राज्यों में उसकी सहयोगी सरकार है.