गुजरात चुनाव: कांग्रेस के टिकट पर चार मुस्लिम भी बने विधायक
नई दिल्ली: इस बार के गुजरात विधानसभा चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार भी जीतकर आए हैं. पिछले चुनावों के मुकाबले ये संख्या इस बार दोगुनी हो गई है. 2012 में दो मुस्लिम उम्मीदवार जीत दर्ज कर पाए थे. लेकिन इस बार चार उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में छह मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. जिसमें से चार उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. जबकि दो उम्मीवार हारे हैं. पिछली बार के चुनावों में कांग्रेस ने सिर्फ 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को ही टिकट दी थी. जिसमें से दो उम्मीदवार गयासुद्दीन शेख अहदाबाद के दरियापुर से और पीरजदा राजकोट की वानकानेर सीट से चुनाव जीते थे.
एक बार फिर ये दोनों उम्मीदवार अपनी-अपनी विधानसभाओं से चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा डासडा से नौशादजी और जमालपुर खाड़िया से इमरान युसुफ भाई ने भी जीत दर्ज कर बीजेपी के उम्मीदवारों को हराया है. नौशादजी ने 844 वोट तो इमरान ने 29339 वोटों से जीत दर्ज की है.