बच्चों ने दिखायी प्रतिभा, महिलायें और पुरूष भी नहीं रहे पीछे
लक्ष्य जनकल्याण समिति का वार्षिकोत्सव आयोजित
लखनऊ। लक्ष्य जनकल्याण समिति ने आज यहां जानकीपुरम विस्तार सेक्टर छह स्थित जलसंस्थान के बगल में पार्क संख्या एक में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। वार्षिकोत्सव के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के साथ बच्चों, पुरूषों और महिलाओं ने आयोजित हुये विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इससे पहले वार्षिकोत्सव का उद्घाटन समाजसेवी और उत्तर प्रदेष सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री बृजेष पाठक की पत्नी नमृता पाठक ने दीप प्रज्जवलित कर षुभारम्भ किया तत्पष्चात राजनन्दिनी और प्रज्ञा मिश्रा ने वन्देमातरम पर नृत्य के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की षुरूआत हुयी। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई, महामंत्री राजीव निगम, फतेह सिंह, पंकज तिवारी, डी0सी0 गुप्ता, ए0के0 वर्मा, गोपाल लाल श्रीवास्तव, सुषील कुमार गुप्ता, संत कुमार वर्मा, अजय कुमार षुक्ला, षंकर अग्रवाल, विपिन द्धिवेदी, ज्ञानेन्द्र सिंह सिकरवार, सुनील कुमार सिंह, षैलेन्द्र मिश्रा, निर्मल मिश्रा, ओम प्रकाष मिश्रा, एन0एन0 मिश्रा, आर0बी0 पाण्डेय, दिनेष प्रकाष त्रिपाठी, एस0पी0 गुप्ता, रामजीत यादव सहित कई प्रमुख लोग मौजूद थे। वार्षिकोत्सव के दौरान जहां बच्चों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता, दौड़, डान्स, संगीत का आयोजन हुआ वहीं महिलाओं के लिये म्युजिकल चेयर व सुई में धागा डालने की प्रतियोगिता हुयी जबकि पुरूषों के लिये संगीत व दौड़ स्पर्धा का आयोजन हुआ। वार्षिकोत्सव के अन्त में सबसे आकर्षक के केन्द्र अन्ताक्षरी रही, जिसमें पुरूषों और महिलाओं की टीम किसी से भी पीछे नहीं रही। वार्षिकोत्सव के समापन मौके पर हुयी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। अन्त में समिति के अध्यक्ष श्री एस0के0 बाजपेई में वार्षिकोत्सव में आये क्षेत्र के लोगों को आभार व्यक्त किया और कहा कि समिति क्षेत्र के लोगों को जोड़ने लिये निरन्तर इस तरह के कार्यक्रम करती रहेगी।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं की लिस्ट
डांस
प्रज्ञा मिश्रा -प्रथम
राजनंदिनी -द्वितीय
वर्तिका -तृतीय
सीनियर गायन
भूमिका -प्रथम
समृद्धि- द्वितीय
मनीषा- तृतीय
ड्राइंग
ग्रुप ए क्लास 3 तक
शुभ- प्रथम
भाग रत्ना -द्वितीय
देवेश -तृतीय
ग्रुप बी क्लास 4 से 8
अपूर्वा -प्रथम
प्रज्ञा मिश्रा- द्वितीय
वर्तिका -तृतीय
बैडमिंटन
गर्ल्स डबल्स
ट्विंकल -रिया -प्रथम
शुभी – मेघा- द्वितीय
राजनंदनी -भाग रत्ना -तृतीय
बॉयज डबल
कृष्णा -अंशु -प्रथम
अभिषेक -प्रखर -द्वितीय
शिवम -अजीत तृतीय
सीनियर गर्ल्स
अमित शैलेंद्र -प्रथम
शंकर महेश द्वितीय
अभिषेक सुशील तृतीय
रेस
ईशान -प्रथम
अलंकृत -द्वितीय
प्रत्यूष एवं भाग रत्ना तृतीय संयुक्त रुप से
रेस सीनियर
शंकर अग्रवाल- प्रथम
रामकिशन साहू- द्वितीय
यश गुप्ता-तृतीय