SSB ने की “एक शाम बुजुर्गो के नाम”
लखनऊ: सशस्त्र सीमा बल अपने 54वें स्थापना दिवस के अवसर पर सीमान्त लखनऊ मे 10 दिसम्बर से विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन कर रहा है जिन्हे 20 दिसम्बर तक जारी रखा जायेगा, इसमे लखनऊ शहर के विभिन्न स्कूलो, काँलेजो एवम् विश्वविधालयों मे सशस्त्र सीमा बल के अधिकारीयों एव जवानो द्वारा काँलेजो मे जा कर युवा और युवतियों को फौज/पुलिस मे भर्ति होने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। कार्यक्रमो के इसी क्रम मे लखनऊ के वरिष्ठ नागरिको के लिए बल ने विशेष आयोजन किये है जिसमे आज लखनऊ गोमती रिवर फ्रन्ट मे “एक शाम बुजुर्गो के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे आज वरिष्ठ नागरिको ने अपने अनुभव तथा फौज के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिको के मनोरंजन हेतु एसएसबी के पाईप बैंड तथा ब्रांस बैंड ने मनमोहक धुनों से उपस्थित जन समुदाय का मनोरंजन किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाते हुए बल ने वरिष्ठ नागरिको के लिए प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। जिसमे उपस्थित सभी बुजुर्ग लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उन्हे एसएसबी अधिकारियो द्वारा पारितोषित भी दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिको ने अपने अनुभवो को जवानो के साथ चाय कि चुस्कियाँ लेते हुए साझा किया और उन्होने कई ऐसे प्रेरणादायक प्रसंगो को जवानो के साथ साझा किया जिससे ना केवल जवानो का मनोबल बढ़ा बल्कि उनकी बातो से ओत-प्रोत होकर के देश भक्ति की भावना भी उपस्थित जन समुदाय एवम् जवानो मे भर गई।