यरूशलम को राजधानी बनाने के खिलाफ मोहम्मदी मिशन ने मनाया यौमे सियाह
लखनऊ: आॅल इण्डिया मोहम्मदी मिशन की पुकार पर आज यौमे सियाह मनाया गया इस मौके पर मोहम्मदी मस्जिद मोमीन नगर, बालागंज में खिताब करते हुए मिशन के अध्यक्ष सैयद अयूब अशरफ किछौछवी ने कहा कि बैतुल मुकद्दस मुसलमानों को किबले अव्वल है जो 17 सालों तक किबलें के तौर पर इस्तेमाल किया गया और बैतुल मकददस में नबी करीम सल्ललाहो अलेही वसलल्ल ने सभी नबी और रसूलों की इमामत की और इस किबले अव्वल को हम यहूदियों के कब्ज़े से छुड़ाने में हर मुमकीन कोशिश करेंगें और उन्होंने मुसलमानों को यह पैगाम दिया कि इस विषय को लेकर सब एक होकर आवाज़ बुलन्द करें यही हमारा दीनी कर्तव्य है। और संयुक्त राष्ट्र परिषद से यह अपील है कि वह अमेरिका के इस फैसले के विरूध सख्त कदम उठाए।
सदाए सुफीया हिन्द के अध्यक्ष सैयद बाबर अशरफ ने कहा कि आज मुसलमानों के जो हालात है उसके पीछे हमारी कम इल्मी है मुसलमानों को अगर दहशतगर्दी और संाप्रादायिक ताकतों से लड़ना है तो सिर्फ अपने नस्लों को शिक्षित करें दुनिया तुम्हारे कदम चुमेंगी। दुनिया की अर्थव्यवस्था में आज सबसे आगें होने के बवजुद भी दीनी व दुनियावी शिक्षा में पीछे होने की वजह से आज हम हर तरफ ज़ुल्म व सितम के शिकार हो रहे है।
मोहम्मदी मिशन युथ के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद अहमद मियाॅ ने कहा कि आज पूरी दुनिया में इस्लाम को बदनाम करने के लिए इन यहुदियों ने जो साजिश रची थी उसका पर्दाफाश हो रहा है मुझे बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है आज हमारा देश भी उन साजिशों का शिकार हो रहा है और अपनी गंगा जमुनी तहज़ीम को खत्म करने के लिए कुछ सरफिरे और उनको शह देने वाले देश की शान्ति व्यवस्था को भंग करने में लगें है राजस्थान की घटना ने देश को सोचने पर मजबूर कर दिया और इस घटना पर कुछ लोग हवा देकर दोषी का साथ दे रहे है हम भारत सरकार से मांग करते है की इस तरह की घटना को अन्जाम देने वालो को तत्काल फाॅसी की सजा दी जाए और जो इस घटना को प्रोत्साहन दे रहे है या उनकी माली मदद कर रहे है उनके भी खिलाफ सख्त कदम उठाने की ज़रूरत है वरन यह देश भी आतंकियों के हवाले हो जाएगा।