पीएम मोदी के भाषणों में घबराहट नज़र आ रही है: राहुल
अहमदाबाद: कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, किसान कहते हैं कि कर्ज माफ करो तो बीजेपी कहती है कि यह हमारी पॉलिसी नहीं है. पीएम ने एक व्यक्ति को एक रुपये प्रति मीटर के हिसाब से जमीन दी है.
राहुल ने आरोप लगाया कि पिछले 22 साल से गुजरात में व्यापारी परेशान हैं. पीएम मोदी ने दो करोड़ रोजगार का वादा किया था जो कि जुमला निकला. मोदी जी ने लंबे वादे किया, लेकिन पूरा नहीं किया. इसके बाद नोटबंदी और जीएसटी से वे पूरी तरह बर्बाद हो गया.
अपने चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा, 'हमारी सरकार आएगी तो हम युवाओं को रोजगार देंगे. किसानों का कर्ज माफ करेंगे. साथ ही सरदार पटेल स्वास्थ्य योजना लाएंगे. हम गुजरात की जनता से पूछकर गुजरात मॉडल लाएंगे. कांग्रेस ने किसानों का 70 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है.'
राहुल ने कहा, 'हमने 3-4 महीने में गुजरात की जनता की आवाज सुनी है. बीजेपी कहती है कि मैं मंदिरों में नहीं जाता, जबकि मैं हमेशा दर्शन करने जाता हूं. मैं केदारनाथ मंदिर भी गया था. जहां मौका मिलता है मंदिर जाता हूं.'