आईटीएम और एचडीएफसी बैंक ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन
मुंबई, रक्त दान महादान यह स्लोगन सिर्फ सरकारी महकमें तक ही सीमित नहीं रह गया है। बल्कि निजी संस्थाएं भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही हैं। इसी कड़ी में आईटीएम बिजनेस स्कूल और एचडीएफसी बैंक ने मिलकर मुंबई कैम्पस में रक्त दान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। आईटीएम पिछले छह सालों से लगातार रक्त दान शिविर का आयोजन कर रहा है। रक्त दान शिविर का मूल मकसद है कि समाज को बेहतर तरीके से स्वस्थ्य जीवन शैली प्रदान की जा सके। आईटीएम के छात्रों और एचडीएफसी के कर्मचारियों ने इसे सफल बनाया। कुल 340 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस आयोजन में एचडीएफसी बैंक ने अधिकारिक रूप से कहा कि हम 2007 से रक्त दान का आयोजन कर रहे हैं। इससे छात्रों और शैक्षणिक संस्थाओं में अच्छा संदेश जाता है। इससे गरीब और जरूरतमंद लोगों तक रक्त पहुंचा कर उनकी ज़िंदगी बचाई जा सकती है। वहीं आईटीएम के मुख्य लोक अधिकारी लक्ष्मी मूर्ति ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए।