Aadhar लिंक: इन 14 स्कीमों की नहीं बढ़ी डेडलाइन
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पैन और आधार लिंक करने की डेडलाइन तो बढ़ा दी, लेकिन बाकी सेवाओं को आधार से लिंक करने की डेडलाइन में कोई तब्दीली नहीं की. यूआईडी ने विभिन्न स्कीमों और योजनाओं को आधार से लिंक करने की तारीख में बदलाव नहीं करने के बारे में बाकायदा एक प्रेस रिलीज भी जारी की, ताकि इस बारे में लोगों की यह गलतफहमी दूर हो जाए कि सभी स्कीमों की डेडलाइन नहीं बढ़ाई गई है.
केंद्र की इस घोषणा के बाद लोगों को अपने मोबाइल को जहां 6 फरवरी तक आधार से लिंक करना या कराना होगा, वहीं बाकी स्कीमों को 31 दिसंबर तक आधार से लिंक करना जरूरी है, नहीं तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
यूआईडीएआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आधार कानून लागू है और कल्याणकारी योजनाओं, बैंक खातों, पैन कार्ड और सिम कार्ड के प्रमाणन के लिए आधार जोड़ने की तमाम अधिसूचनाएं वैध और कानून सम्मत हैं.
हम यहां विभिन्न स्कीमों और सर्विसेज को आधार से जोड़ने की डेडलाइन बता रहे हैं. हम इसके साथ उस मंत्रालय के बारे में भी बता रहे हैं, जिसकी वेबसाइट पर जाकर आप यह लिकिंग कर सकते हैं.
आधार-पैन कार्ड की लिंकिंग- 31 मार्च, 2018 –
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-मोबाइल नंबर की लिंकिंग- 6 फरवरी, 2018
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-बैंक अकाउंट्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-इंश्योरेंस पॉलिसी की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-डीमेंट अकाउंट की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-क्रेडिट कार्ड्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-पीपीएफ अकाउंट्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-किसान विकास पत्र अकाउंट्स की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- वित्त मंत्रालय
आधार-कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स के लिए सेंट्रल सेक्टर स्कॉलरशिप की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- एचडीआरडी मंत्रालय
आधार-प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सब्सिडी की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय
आधार-इम्पलॉईज पेंशन स्कीम की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- श्रम और रोजगार मंत्रालय
आधार-फसल बीमा योजना की लिंकिंग- 31 दिसंबर, 2017
विभाग- कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय