मोदी के मंत्री ने माना, गुजरात में कांग्रेस का बढ़ेगा वोट प्रतिशत
नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि कांग्रेस चाहे जितना जोर लगा ले और आक्रामक चुनाव प्रचार कर ले मगर गुजरात चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी और वहां फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के वोट प्रतिशत में इजाफा होगा। वड़ोदरा में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वोट परसेन्टेज बढ़ेगा क्योंकि इस बार उन्हें पाटीदार अनामत आंदोलन समिति का साथ मिल रहा है। इसके अलावा उनका चुनाव प्रचार भी अच्छा है लोग उससे जुड़ रहे हैं।
अठावले ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बड़े चुनावी रणनीतिकार हैं। उनके साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जैसा सहयोगी है। ये दोनों गुजरात की माटी के लाल हैं और वहां के हर क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोलना जानते हैं। इसलिए वहां इनकी जीत पक्की है। इसके साथ ही उन्होंने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के फैसले पर सवाल खड़े किए कि कैसे वो कांग्रेस के साथ जाकर मिल गए? उन्होंने पूछा, “कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने के पीछे हार्दिक पटेल का क्या तर्क है और मंशा रही है?” उन्होंने कहा कि सबको पता है कि कांग्रेस आज भी विपक्ष में है और आगे भी रहेगी, फिर हार्दिक उनके साथ क्यों गए?