जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन में यूपी की कप्तानी करेंगे अभ्यांश
लखनऊः गुवाहाटी (आसाम) में आगामी 12 से 18 दिसम्बर तक होने वाली जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चंैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश की 28 सदस्यीय बैडमिंटन टीम हिस्सा लेगी। उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान अभ्यांश सिंह को बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की टीम को श्री अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) एवं डा0 सुधर्मा सिंह (कोषाध्यक्ष) द्वारा योनेक्स तथा खेल निदेशालय की किट वितरित की गयी। इस अवसर पर श्री अरुण कक्कड़ (सचिव, उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन) ने टीम को शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री जंग बहादुर सिंह, साई कोच श्री देवेन्द्र कौशल सहित पूरी टीम उपस्थित थी। टीम का 15 दिवसीय गहन प्रशिक्षण शिविर जो कि उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन व उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के तत्वावधान में बी0बी0डी0 यू0पी0 बैडमिंटन अकादमी, गोमतीनगर में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रशिक्षकों द्वारा कडा अभ्यास कराया गया तथा टीम के कप्तान व खिलाडियों ने अच्छे प्रदर्शन का वादा किया।
टीम के सदस्य निम्न है:- राजन यादव, सिद्धार्थ मिश्रा, अनिरुद्ध पाण्डे, प्रतीक श्रीवास्तव, अभिनव शर्मा, बाल केसरी यादव, अमोलिका सिंह, मानसी सिंह, तनीशा सिंह शिवांगी सिंह, श्रुती मिश्रा, समरिद्धी सिंह, निमिशा पाण्डे, सोनाली सिंह, शैलजा शुक्ला, अन्कित कुमार, सिद्धान्त सलार, अभ्यांश सिंह, आकाश यादव, हर्ष सिंह, गौरव नमन सिंह, अन्कुर धीमन, तुषार गगनेजा, ड्वी क्रिस्टियावान (कोच), देवेन्द्र कौशल (साई कोच), मो0 मिफ्ताख (कोच), वाई0 के0 सिंह (मैनेजर) एवं संजय गगनेजा (मैनेजर)