मोदी के कहने से नहीं राम जी के चाहने से बनेगा मंदिर: कपिल सिब्बल
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वकील कपिल सिब्बल ने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. बुधवार को उन्होंने कहा, 'जब भगवान राम चाहेंगे, तभी मंदिर बनेगा.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कहने से राम मंदिर नहीं बनेगा. ये मामला कोर्ट में है.'
राम मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अपनी दलील को लेकर बीजेपी के निशाने पर आए सिब्बल ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए ये बात कही.
उन्होंने कहा, 'कभी-कभी हमारे प्रधानमंत्री चीजों को बिना जाने ही टिप्पणी करते हैं.' कपिल सिब्बल ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट में सुन्नी बोर्ड का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं और पीएम मोदी बिना किसी जानकारी के बोल रहे हैं.
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई के दौरान कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि इस मामले की सुनवाई को 2019 लोकसभा चुनावों तक स्थगित किया जाए. सिब्बल के इस बयान के बाद पहले इस मसले पर बीजेपी ने उन पर जमकर हमला बोला.
इसके बाद कांग्रेस ने भी उनके बयान से अपना पल्ला झाड़ लिया. कांग्रेस ने सिब्बल के बयान को निजी बयान कहा और यह कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट के फैसले को मानेगी.