गुजरात विधानसभा के पहले चरण के मतदान में अब सिर्फ चार दिन बाकि हैं. ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. अध्यक्ष पद का नामांकन भरने के बाद पहली बार गुजरात पहुंचे राहुल गांधी अंजार में रैली को संबोधित किया.

अंजार रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'गुजरात आकर आपके जैसा ही हो गया हूं. कल मेरी बहन मेरे घर आई थी, उन्होंने मेरा किचन देखते ही कहा, यहां तो सारी चीजें गुजराती ही हैं. खाखरा गुजराती, अचार गुजराती, मूंगफली गुजराती. आप लोगों ने मेरी आदत बिगाड़ दी है. मेरा वजन बढ़ा रहा है. फिर भी आपका धन्यवाद.'

राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्‍होंने अपने भाषणों में गुजरात के भविष्‍य की कोई बात नहीं की. उन्‍होंने कहा, 'मैंने कल मोदी जी का भाषण सुना, उनके भाषण की 60 फीसदी बातें सिर्फ कांग्रेस और मेरे ऊपर थी. लेकिन ये चुनाव मेरे बारे में नहीं है. ये सिर्फ गुजरात के भविष्य के बारे में है. कल पूरे भाषण में मोदी जी ने आपके भविष्य के बारे में कोई बात नहीं की. कि वो क्या करना चाहते हैं और कैसे करना चाहते हैं..'

किसानों की कर्जमाफी की बात करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी सरकार ने 10-15 लोगों का लाखों करोड़ों का कर्जा माफ किया, लेकिन किसानों की बात आते ही मोदी और अरुण जेटली ने कहा किसानों का कर्जा माफ करना पॉलिसी नहीं है. पर हम कहते हैं कि अगर यहां हमारी सरकार आती है तो हम 10 दिन में किसान का कर्जा माफ करने की पॉलिसी बना देगें.

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा, 'बीजेपी से लोग परेशान हैं, यहां पर बीजेपी से लड़ाई है और वो लड़ाई विचारधारा की है. हम चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे भी. बीजेपी ने 22 सालों में कुछ नहीं किया.'

कांग्रेस के घोषणापत्र पर कांग्रेस उपाध्‍यक्ष ने कहा कि ये केवल कांग्रेस का मेनीफेस्टो नहीं है. कम से कम पैसे पर इलाज करायेगें. 25 लाख घर बनवाकर जनता को देगें. महिलाओं को, लड़कियां जो स्कूल कॉलेज जाती हैं उनको मुफ्त में शिक्षा दिलावायेगें. पूरे मेनीफेस्टो को लागू करके दिखाएंगें.

बकौल राहुल, 'ये आपकी आवाज भी है. जमीन आपकी है, बिजली आपकी है, पानी आपका है और सरकार चलेगी तो सरकार 5 या 10 लोगों के लिए नहीं चलेगी. सरकार चलेगी तो गुजरात के किसानों के लिए चलेगी, गरीब, मध्यम वर्ग के लिए चलेगी और 22 साल बाद आपको लगेगा कि बदलाव आया है. हर 10-15 दिन में आप मोदी जी की मन की बात सुनते हों, हम अपने मन की बात नहीं बतायेगें हम आपके मन की बात सुनेगें.'

उन्‍होंने कहा कि आपसे खोखले वादे नहीं करेगें. 15 लाख रूपये वाला वादा नहीं करेगें, जो भी कर सकते हैं वो करेगें और आपको भी लगेगा बिजली 16 घंटे मिलेगी.