तेलीबाग स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में आयुर्वेदीय निदान एवं विशिष्ट चिकित्सा शिविर सम्पन्न 220 रोगी उपचारित

लखनऊ: तेलीबाग स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, लखनऊ डा0 शिव शंकर त्रिपाठी के संयोजकत्व में विशिष्ट चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारम्भ नवनिर्वाचित माननीया पार्षद श्रीमती पूनम मिश्रा द्वारा भगवान धन्वन्तरि के पूजन एवं माल्यार्पण कर किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं शिविर प्रभारी डाॅ0 सीमा कुन्द्रा के साथ-साथ डाॅ0 शीलेन्द्र सिंह, डाॅ0 अनुभूति आदि चिकित्साधिकारियों द्वारा 220 रोगियों जिसमें वात व्याधि एवं संधिगत वात रोगों के 90 रोगी, त्वचा रोग के 35 रोगी, उदर एवं यकृत विकार के 50 रोगी, मूत्र विकार के 15 रोगी, मधुमेह के 10 रोगी, स्त्री रोग के 10 रोगी एवं मौसमी बुखार के 10 रोगियों को चिकित्सा परामर्श एवं निःशुल्क आयुर्वेदिक औषधियाँ वितरित कर उपचारित किया गया।
पार्षद श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि आयुर्वेदिक औषधियों का कोई साईड इफेक्ट नहीं होता है और यह रोगों को जड़ से ठीक करती हैं। लोगों का रूझान आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की ओर बढा है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, लखनऊ डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने कुछ रोगियों को अपने हाथ से औषधियाँ वितरित की। उन्होंने बताया कि इस मौसम में तिल के लड्डू तथा तिल मिश्रित खिचड़ी का सेवन ठण्डक से बचाएगा वहीं मूत्र विकार जैसे पुरूषों में होने वाले पौरूष ग्रंथि की सूजन तथा बच्चों का सोते समय रात्रि में मूत्र त्याग करने वाली शिकायत में नियमित सेवन करने पर आशातीत लाभ होता है।
डाॅ0 शिव शंकर त्रिपाठी ने बताया कि आगामी विशेष चिकित्सा शिविर दिनांक 4 दिसम्बर, 2017 को बंगला बाजार स्थित तथा पारा स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयोजित होंगे।