क्या आप भारतीय हैं के सवाल पर फारूख अब्दुल्ला ने प्रसून की कर दी बोलती बंद
नई दिल्ली: जम्मू एंड कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला द्वारा एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में एंकर पर भड़कने का मामला सामने आया है। एंकर पुण्य प्रसून वाजपयी द्वारा कश्मीर मुद्दे को लेकर फारूख अब्दुल्ला से एक के बाद एक कई सवाल पूछे जा रहे थे। एंकर ने इसी बीच अब्दुल्ला से पूछ लिया कि क्या आप भारतीय हैं? एंकर के इस सवाल पर अब्दुल्ला भड़क गए और उन्होंने एंकर को जवाब देते हुए कहा “क्या आपको इस पर शक है। अफसोस तो यह है कि आपको अपने हिंदुस्तानी होने पर शक है लेकिन मुझे नहीं है।”
उन्होंने कहा “आपको यह हक किसी ने नहीं दिया है कि आप मुझसे पूछे कि मैं हिन्दुस्तानी हूं या नहीं। आपके दिमाग में बार-बार यह बात क्यों आती है। आपके दिमाग में बीमारी पैदा हो गई है इसलिए आपको मनोचिकित्सक की जरूरत है। मुझे कोई चुनौती नहीं दे सकता।” कश्मीर मुद्दे पर बात करते हुए अबदुल्ला ने कहा कि यह मसला बिना बातचीत के कभी हल नहीं होगा। बोली से बात बनती है गोली से नहीं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा वे हमारे कश्मीर पर कब्जा करने के लिए आए थे लेकिन क्या हुआ आज भी उनके टैंक भारत की कई रियासतों में खड़े हैं।
अबदुल्ला ने कहा ” न ही वे अभी तक हमारा कश्मीर ले पाए और न ही हम पाकिस्तान के कब्जे वाला। सरकार को बातचीत कर इस मसले का हल निकालना चाहिए