नगर निकाय चुनाव : डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गढ़ में बीजेपी की करारी हार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनावों में जहां बीजेपी की बल्ले-बल्ले है और ताजा रुझानों के मुताबिक 16 नगर निगमों में से 14 पर बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं, वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के गृह जिले कौशाम्बी में बीजेपी चारो खाने चित्त हो गई है। कौशाम्बी के सभी छह नगर पंचायतों में बीजेपी की हार हुई है। वहां बीजेपी का एक भी चेयरमैन नहीं जीत सका है। सिराथू नगर पंचायत क्षेत्र केशव प्रसाद मौर्य का गृह नगर है। यहां के नगर पंचायत चेयरमैन पद पर निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र यादव उर्फ भोला यादव ने जीत दर्ज की है। यादव ने बीजेपी प्रत्याशी प्रशांत केसरी को 1680 मतों से शिकस्त दिया है।
कौशाम्बी जिले के नगर पंचायत चायल से निर्दलीय शिवमणि केसरवानी की जीत हुई है, जबकि नगर पंचायत अझुवा से निर्दलीय अनिल कुमार जीत दर्कोज करने में कामयाब रहे हैं। नगर पंचायत मंझनपुर में बहुजन समाज पार्सटी के महताब आलम चेयरमैन चुने गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य का राजनीतिक सफर कौशाम्बी से शुरू हुआ है। माना जाता है कि बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद में रहने के दौरान मौर्य की जिले में अच्छी पकड़ है। बावजूद इसके छह नगर पंचायत चेयरमैन के पद में से किसी भी एक पर उनकी पार्टी का उम्मीदवार नहीं जीत सका।