यूपी निकाय चुनाव : बसपा का प्रदर्शन भाजपा के लिए खतरे की घंटी
लखनऊ: पिछले तीन चुनावों से हार का मुंह देख रही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को नगर निकाय चुनाव में संजीवनी मिली है. शुक्रवार को घोषित हुए निकाय नतीजों में सबको चौंकाते हुए बीएसपी ने 16 नगर निगमों में से दो पर कब्जा जमाकर सत्तारूढ़ बीजेपी में खलबली मचा दी.
बीएसपी ने अलीगढ़ और मेरठ सीट पर कब्जा जमाया. अलीगढ़ में मोहम्मद फुरकान ने बीजेपी के राजीव अग्रवाल को करीब 11 हजार वोटों से हराया. वहीं मेरठ में सुनीता वर्मा ने बीजेपी की कांता करदम को हराकर जीत का परचम लहराया.
पूरे चुनाव परिणाम में चौंकाने वाली बात यह थी कि मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी का खाता भी नहीं खुला. जबकि आमतौर पर गांवों की पार्टी कही जानेवाली बीएसपी ने शहर में भी अपनी धमक छोड़ी. वैसे तो चुनाव नतीजे बीजेपी के पक्ष में ही रहे लेकिन बसपा ने ज्यादातर सीटों पर उसे कड़ी टक्कर दी.
आगरा, झांसी, सहारनपुर और फिरोजाबाद सहित तमाम नगर निगम सीटों पर बसपा ने काफी वोट प्राप्त किए.