गुजरात चुनाव: सीएम रुपाणी की स्कूटर रैली हुई फेल, 100 लोग भी नहीं जुटे
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी को चुनावी रैलियों में भीड़ जुटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को प्रशांत भूषण ने शेयर किया है। सीेम विजय रुपाणी इस वीडियो में एक स्कूटर रैली में दिख रहे हैं। पर इस स्कूटर रैली में 100 लोग भी नहीं पहुंचे। इस रैली में ट्रैफिक नियमों का भी उल्लंघन किया गया। सोशल मीडिया पर लोग सीएम के इस स्कूटर रैली का मजाक उड़ाक रहे हैं। इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए राशिद खान नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘ बस 10-12 स्कूटर ही हैं और कुछ कार्यकर्ता, सुना था कि हालत खराब है लेकिन इतना ज्यादा खराब है पता नहीं था।’ एक यूजर ने लिखा है कि इनकी हालत तो किरण बेदी से भी खराब हो गई। एक यूजर का कहना है कि इतने बाइक्स तो हमारे यहां लोकल लीडर की रैली में होते हैं। धरमराज नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अमित शाह जी कहते हैं हम 150 सीटें निकालेंगे लेकिन असल में बेचारों की सभाओं में 100 लोग भी नहीं मिल रहे, गुजरात में BJP प्रत्याशियों से ज्यादा CM रूपाणी का बुरा हाल, बाइक रैली में 100 लोग भी शामिल नहीं हुए, स्थिति खराब।’