नीतीश भी बोले- रिलीज नहीं होने देंगे पद्मावती
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिल्म पद्मावती के खिलाफ उतर आए हैं। फिल्म पर जारी घमासान के बीच उन्होंने कहा है कि निर्देशक संजय लीला भंसाली इस पर अपना रुख साफ करें, वरना इसे तब तक राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। जनता दल (यूनाइटेड) के मुखिया नीतीश पांचवें सीएम हैं, जो फिल्म की रिलीज के खिलाफ मुखर होकर बोले हैं। उनसे पहले उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे (सभी भाजपा शासित राज्य) इस मसले पर अपनी राय खुल कर रख चुके हैं। बता दें कि फिल्म की रिलीज के लिए पहले एक दिसंबर की तारीख तय की गई थी, जो कि फिलहाल के लिए स्थगित कर दी गई है।गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह कहते हुए इस पर प्रतिबंध लगाया गया कि इसमें इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।