मुंबई: कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड को वल्र्ड हेल्थ काॅन्ग्रेस द्वारा प्रतिष्ठित हेल्थकेयर लीडरशिप अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया है। कम्पनी को प्रशिक्षण एवं विकास में उत्कृष्टता के लिए एचआर कैटेगरी में यह सम्मान मिला है। भारत सरकार के ‘कुशल भारत’ मिशन में योगदान देने के लिए कंपनी को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

23 नवम्बर 2017 को मुम्बई के होटल ताज लैण्ड्स एंड में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान बांग्लादेश के माननीय शिक्षा मंत्री श्री नुरुल इस्लाम नाहिद ने डाॅ. सुदर्शन राव, ग्लोबल हैड एचआर एवं श्री नीलेश देशमुख, सीनियर जीएम, एचआर को यह पुरस्कार दिया।

इस उपलब्धि पर कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबन्ध निदेशक डाॅ. राजीव मोदी ने कहा, ‘‘कैडिला फार्मास्युटिकल्स सतत प्रशिक्षण एवं विकास प्रोग्रामों के माध्यम से अपनी कर्मचारियों को उत्कृष्ट माहौल प्रदान करती रही है तथा उद्योग जगत में प्रतिभा को प्रोत्साहित करती रही है।’’

कैडिला फार्मास्युटिकल्स ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, उपकरणों, परिसर, प्रशिक्षकों एवं संरक्षकों में पर्याप्त निवेश किया है। कैडिला फार्मा ने अपने अग्रणी शैक्षणिक संस्थान- इंद्रशील इंस्टीट्यूट आॅफ साइन्स एण्ड टेकनोलाॅजी कादी में में लाईफ साइन्स फिनिशिंग स्कूल की स्थापना भी की है।

इसके अलावा, कैडिला फार्मास्युटिकल्स का एक समर्पित प्रशिक्षण केन्द्र भी है जिसे ‘सेंटर फाॅर प्रोफेशनल एक्सीलेन्सी’ के नाम से जाना जाता है। यह केन्द्र फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण प्रदान करता है। गुजरात के इस पहले प्रशिक्षण केन्द्र को लाईफ साइंस सेक्टर स्किल डेवलपमेन्ट काउन्सिल द्वारा मान्यता प्राप्त है और यह गुणवत्तापूर्व प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करने वाली एकेडमी आॅफ एक्सीलेन्स के रूप में विकसित हुआ है।