राम जन्मभूमि पर कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है: उमा भारती
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने गुरुवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के लिए हम सैकड़ों साल से संघर्ष कर रहे थे जिसमें अशोक सिंघल, आडवाणी जी और मेरे जैसे लोग जुड़े और सफल हुए। उन्होंने जोर दिया कि अब मंदिर के अलावा वहां और क्या बन सकता है? उमा ने ट्वीट किया कि चार दिनों से वह हिमालय के मदमहेश्वर में थीं, राम मंदिर के प्रयत्नों के लिए श्री श्री रविशंकर को प्रयासों का नमन। यह सत्य है कि कोई भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न कर सकता है।
राम मंदिर के लिए प्रयासरत लोगों की सराहना करते हुए उमा भारती ने कहा कि राम जन्मभूमि पर मंदिर के अलावा कुछ और बनाने की हिम्मत कौन कर सकता है? मैं राम मंदिर के लिए प्रयत्न करने वालों का अभिनंदन करती हूं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डॉ सुब्रमण्यम स्वामी और श्री श्री रविशंकर या जिन्होंने भी राम मंदिर के लिए प्रयत्न किए हैं, उन्हें सफलता मिलनी ही है।