भंसाली के सर पर इनाम घोषित करने वाले नेता को भाजपा ने दिया कारण बताव नोटिस
नई दिल्ली: हरियाणा भाजपा प्रमुख सुभाष बराला ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश मीडिया संयोजक सूरज पाल अम्मू को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अम्मू ने रविवार को एलान किया था कि जो भी पद्मावती फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का सिर काटकर लाएगा, उसको 10 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। यह बयान दिए जाने के बाद अम्मू को नोटिस दिया गया है। बराला के ऑफिस के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता ने बताया कि अम्मू को एक सप्ताह के भीतर जवाब देने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। अम्मू ने कहा कि वह नोटिस का जवाब आराम से देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उनसे कहती है तो वह भाजपा से इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हैं।
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ”हिंदुस्तान की बेटी’ होने के नाते वह दीपिका पादुकोण की इज्जत करते हैं। हम महिलाओं के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं, ऐसे में मैने किसी महिला के खिलाफ नहीं बोला। पद्मावती बैन होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’ अम्मू मदर टेरेसा को अपना प्रेरणास्त्रोत बताते है और दावा करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी जिंदगी को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है।