तो राहुल गाँधी डस्टबिन में फेंक दिए गए होते
लाइव डिबेट में भाजपा के संबित पात्रा ने आपा खोया
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उनके नाम के आगे गांधी ना लगा होता तो वो राजनीति के डस्टबिन में फेंक दिये गए होते। संबित पात्रा यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि केवल गांधी नाम जुड़े होने के कारण इस मिसाइल (राहुल गांधी) को, जो कभी लांच नहीं हो सकता बार-बार श्री हरिकोटा में खड़ा कर देते हैं। संबित पात्रा ने ये बातें एक हिंदी न्यूज़ चैनल पर आयोजित एक डिबेट शो में कही। दरअसल सोमवार को सोनिया गांधी के नई दिल्ली के 10, जनपथ स्थित आवास पर हुई कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में राहुल गांधी के अगले कांग्रेस अध्यक्ष बनने के फैसले पर लगभग मुहर लग गई। 16 दिसंबर तक राहुल गांधी की ताजपोशी हो सकती है। इसी मुद्दे पर आज तक ने एक डिबेट शो रखा था जिसका विषय था कि क्या राहुल गांधी को कमान सौपने से कांग्रेस को नई ताकत मिलेगी।
इस मुद्दे पर बहस करने के लिए तमाम मेहमानों के साथ ही कांग्रेस के प्रवक्ता संजय निरुपम और बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा भी मौजूद थे। डिबेट में एक ऐसा वक्त आया कि बीजेपी और कांग्रेस के ये नेता आपस में भिड़ गए। संजय निरुपम की बातों से नाराज पात्रा ने ये तक कह दिया कि अगर राहुल गांधी के नाम के आगे गांधी ना लगा होता तो वो राजनीति के डस्टबिन में फेंक दिये गए होते। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे ये भी कहा कि केवल गांधी नाम जुड़े होने के कारण इस मिसाइल (राहुल गांधी) को, जो कभी लांच नहीं हो सकता बार-बार श्री हरिकोटा में खड़ा कर देते हैं।