बोरा इन्सटीटूयट में कौन बनेगा जेण्डर चैम्पियन प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ: 2020 तक भारत की औसत आयु 29 वर्ष की हो जायेगी और इसकी कुल जनसंख्या का 64 प्रतिशत युवा आबादी के साथ यह दुनिया का सबसे युवा देश होगा। इसी के साथ उत्तर प्रदेश भी सबसे बड़ी युवा आबादी का राज्य बन जायेगा । सरकारे युवाओ के लिये विभिन्न योजनाये एवं कार्यक्रम ला रही है, परन्तु साथ ही साथ विभिन्न तरह के समस्या भी उभर रही हैै, जिसमें महिलाओ के साथ हो रही हिंसा की दर एवं लैंगिक असमानता बहुत तेजी से बढ़ रही है ।
युवाओ में नयी जानकारी को जानने हेतू बहुत जिज्ञासा होती है। इसका एक अच्छा उदाहरण कौन बनेगा करोड़पति टी0वी0 शो रहा है । इसी के आधार पर यह एक सोच फाउण्डेशन संस्था के द्वारा आॅक्सफैम के सहयोग से 16 दिवसीय अभियान के अन्र्तगत युवाओ में जेण्डर संवेदीकरण, लैंगिक समानता एवं मानवाधिकार को बढ़ावा देने हेतू एक क्वीज़ प्रतियोगिता “कौन बनेगा जेण्डर चैम्पियन” का आयोजन लखनऊ के 5 काॅलेजो – बोरा इन्सटीटूयट आॅफ मैनेजमेन्ट साइन्स, आई0 टी0 काॅलेज 0 रामस्वरुप युनिर्वसिटी, खुनखुन जी गल्र्स पी0 जी0 काॅलेज , डाॅ0 शकुन्तला मिश्रा पुर्नवास विश्वविद्यालय, इस्लामिया कालेज में कराया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में खेल, पी0पी0टी0 एवं बहुविकल्पीय प्रश्न सम्मिलित है ।
इसी क्रम में आज बोरा इन्स्टीटूयट आॅफ मैनेजमेन्ट साइन्स में कौन बनेगा जेण्डर चैम्पियन प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य जेण्डर सम्बन्धित मुददो, समाजिक मानदण्डो एवं पूर्वाग्रहो जैसे महिलाओ एवं बच्चो के साथ हो रही लैंगिक हिंसा एवं भेदभाव, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह, छेड़छाड़ एवं उत्पीड़न आादि पर खेल एवं विभिन्न गतिविधियों उनके अन्दर जागरुकता को बढ़ाना और संवेदित करना है ।
इस प्रतियोगिता के द्वारा सभी काॅलेजो से जेण्डर चैम्पियन निकाले जायेंगे जिनकी घोषणा 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के दिन की जायेगी । ये जेण्डर चैम्पियन अपने काॅलेज व समुदाय के लोगो को इन मुददो पर जागरुक करने का कार्य करेंगे ।