पद्मावती विवाद: ज्योतिरादित्य ने थरूर को लगाईं फटकार
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर को फटकार लगाई है। सिंधिया ने कहा कि भारत के महाराजाओं पर बयान देने से पहले उन्हें इतिहास पढ़ना चाहिए। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई को कहा, ‘मैं समझता हूं कि उन्हें इतिहास का अध्ययन करना चाहिए, मैं ज्योतिरादित्य सिंधिया हूं और मुझे अपने विरासत और इतिहास पर गर्व है।’ ज्योतिरादित्य सिंधिया का ये बयान तब आया है जब शशि थरूर ने एक बयान में कहा था कि, ‘ आज जिन ‘तथाकथित जाबांज महाराजाओं’ जो कि एक फिल्मकार के पीछे पड़े हैं और दावा कर रहे हैं कि उनका सम्मान दांव पर लग गया है, ये वही राजा- महाराजा उस समय भाग खड़े हुए थे जब ब्रिटिश शासकों ने उनके मान सम्मान को ‘रौंद’ दिया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का परिवार मध्य प्रदेश में राजाओं के परिवार से आता है। ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी मध्य प्रदेश में महाराजा कहकर पुकारा जाता है।