पद्मावती: दीपिका-भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ के इनाम की घोषणा
मेरठ: फिल्म पद्मावती का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। मेरठ में फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाहॉल में आग लगाने के ऐलान के बाद अब फिल्म निर्देशक और अभिनेत्री की गर्दन काटने पर पांच करोड़ के इनाम की घोषणा ने सनसनी मचा दी है। इस ऐलान के बाद पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है।
अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर अभिषेक सिंह सोम ने ऐलान किया है कि फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की गर्दन काटने वाले को पांच करोड़ का इनाम देंगे। गौरतलब है कि फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पद्मावती का किरदार निभा रही हैं।
सोम का कहना है कि पद्मावती के किरदार को इस फिल्म में गलत ढंग से दर्शाया गया है। इससे पूरा क्षत्रिय समाज आहत है। उन्होंने कहाकि इतने धरना-प्रर्दशन और विरोध के बाद भी फिल्म रिलीज करने की तैयारी चल रही है। इस लिए अब क्षत्रिय आरपार की लड़ाई को तैयार हैं। उन्होंने कहाकि दीपिका और संजय लीला भंसाली देश छोड़ दें नहीं तो मरेंगे। उन्होंने चुनौती देते हुए कहाकि दोनों को अब कोई पुलिस या सुरक्ष बचा नहीं पाएगी। पुलिस -प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।