60 साल में पहली बार चार बार की चैंपियन इटली फीफा वर्ल्डकप के लिए नहीं कर पाई क्वालीफाई
मिलान: 60 साल में पहली बार 4 बार की चैंपियन इटली फीफा वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई| इसके साथ अगले साल रूस में होने वाले फीफा वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं होंगे| वर्ल्ड कप में क्वालीफाई के लिए स्वीडन से हुए मैच में जीतना ज़रूरी था लेकिन स्वीडन ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ़ में ड्रा पर रोक दिया| 1958 के बाद पहली बार वर्ल्डकप में इटली की टीम को खेलते हुए नहीं देख पाएंगे|
वर्ल्डकप में पहुंचने के लिए इटली को किसी भी हालत में स्वीडन को कम से कम 2-0 के अंतर से हराना था लेकिन वह कामयाब नहीं हो सकी. इटली की नाकामयाबी का मतलब यह है कि स्वीडन की टीम 2006 के बाद पहली बार वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है|
इससे पहले भी दो मौकों पर इटली की टीम वर्ल्डकप का हिस्सा नहीं रही थी| पहले 1930 के टूर्नामेंट में नहीं खेली थी और फिर 1958 में स्वीडन में हुए टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी