यूटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड 20 नवम्बर को खुलेगा
लखनऊ। यूटीआई म्युच्युअल फंड निवेशकों के लिये नये फंड की शुरूआत करने जा रहा है। यूटीआई फोकस्ड इक्विटी फंड सीरीज-4 नामक योजना में निवेश के लिये आगामी बीस नवम्बर को खुलेगा और चार दिसम्बर को बंद होगा। आज यहां फंड मैनेजर अमित प्रेमचन्दानी ने इस योजना पर चर्चा करते हुये बताया कि फंड के जरिये पांच हजार करोड़ की राशि जुटाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और इस राशि को हर कैपिटलाइजेशन में लगायी जायेगी, जो सिर्फ तीस प्रमुख स्टाक्स पर फोकस होगी। निवेशकों के द्वारा इसमें निवेश की जाने वाली राशि तीन साल के लिये लाॅक इन रहेगी।
श्री प्रेमचन्दानी ने विशेष बातचीत में बताया कि यह फंड चार थीम पर आधारित है, यह चार थीम फाइनेन्सियल सेक्टर, घरेलू फार्मा, लाॅजिस्टिक और लाईफस्टाइल कन्ज्यूमर गुड्स है। मौजूदा समय में म्युच्युअल फंड की इण्डस्ट्रीज पर बातचीत करते हुये अमित प्रेमचन्दानी ने कहा है कि देश के म्युच्युअल फंड बाजार में यूटीआई ने अच्छी हिस्सेदारी हासिल कर ली है और हर वर्ष तेजी के साथ ग्रोथ कर रही है। म्युच्युअल फंड के भविष्य पर भी चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि हाल के कुछ वर्षों में निवेशकों को सोने, रियल इस्टेट में अच्छा रिटर्न न मिलने और बैंकों में घटते ब्याज दरों के कारण निवेशकों का रूझान म्युच्युअल फंड की ओर बढ़ रहा है।