IAS अशोक खेमका का फिर हुआ ट्रांसफर
नई दिल्ली: हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक और तबादला हो गया है। खेमका को खेल और युवा मामलों के विभाग का प्रिंसिपल सेक्रटरी बनाया गया है। इस विभाग के मंत्री अनिल विज हैं। राज्य में कुल 13 आईएएस का तबादला किया गया है जिसमें खेमका का भी नाम है।
पर लगता है कि खेमका अपने इस तबादले से खुश नहीं हैं। उन्होंने लिखा है कि स्वार्थी तत्वों की जीत हो गई है। अपने तबादले की खबर के बाद अशोक खेमका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कई सारे कामों की तैयारियां की थीं और अचानक एक और तबादले की खबर मिल गई। एक बार फिर आपातकालीन लैंडिंग हो गई है और निहित स्वार्थों की जीत हो गई। लेकिन यह अस्थायी है और काम नए उत्साह और ऊर्जा के साथ जारी रहेगा।
खेमका की गिनती भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने वाले नौकरशाहों में होती है। अशोक खेमका की पहली पोस्टिंग 1993 में हुई थी। 1991 बैच के आईएएस खेमका के कई तबादले ऐसे हुए हैं जहां वे एक महीने भी नहीं रह सके। अपने उन्होंने अलग-अलग विभागों में 8 ऐसी पोस्ट संभालीं, जो एक महीने या उससे भी कम की रहीं है।