GST दरों में बदलाव पर चिदंबरम गुजरात को अदा किया शुक्रिया
नई दिल्ली: पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार ने गुजरात चुनाव को देखते हुए जीएसटी की दरों में कटौती की है. जीएसटी काउंसिल द्वारा 178 सामानों को 28 फीसदी से 18 फीसदी तक लाने पर उन्होंने कहा कि इसे 'कैप्ड' किया गया है.
उन्होंने कहा, शुक्रिया गुजरात. आपके चुनाव ने वह कर दिया जो संसद और लोगों का सामान्य ज्ञान नहीं कर पाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अलगा लक्ष्य इसे एक रेट में लाना है.
उन्होंने कहा, जीएसटी रेट्स को 18 फीसदी पर लाया जाना यह बताता है कि सरकार को ये चीजें देर से समझ में आईं. कांग्रेस सही साबित हुई. मैं सही साबित हुआ. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मांग की थी कि जीएसटी के अंतर्गत इन सभी टैक्स को 18 फीसदी के स्लैब में रखा जाए.
इससे पहले चिदंबरम ने कहा था कि कांग्रेस-शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों की लिखी चिट्ठी से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के डिजायन और कार्यान्वयन में संरचनात्मक खामियों का खुलासा हुआ है. गुजरात चुनावों को धन्यवाद कि उसने सरकार को जीएसटी की खामियों पर विपक्ष और विशेषज्ञों की बात सुनने को मजबूर किया.