नेडा में सिखाये गए कम खपत ऊर्जा के उपाय
लखनऊ: उ.प्र. नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा विकास अभिकरण में ‘‘ऊर्जा संरक्षण-शिक्षण संस्थानों का योगदान विषय पर जनपद स्तररीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्याशाला में सो से अधिक प्रधानाचाार्य एवं अध्यापकोें ने भाग लिया। इस दौरान परियोजना अधिकारी नेडा आर.पी. सिंह और वरिष्ठ सलाहकार एसडीए गिरीश कुमार ने प्रतिप्रतिभागयों को ऊर्जा संरक्षण विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
कार्यशाला के दौरान ऊर्जा संरक्षण के लिए बनाई गई बेवसाइड www.upsavesenerg.com पर विद्यालयों एवं विद्यार्थियों का पंजीकरण किये जाने की पूर्ण प्रक्रिया तथा स्टुडेन्ट इनर्जी क्लब बनाकर विद्यालय में उर्जा बचत की जानकारी दी गई। इस दौरान मेसर्स सनलेड इनर्जी के निदेश विकास गुप्ता ने सौर ऊर्जा संयं़त्र की जानकारी देते हुए विद्युत ऊर्जा के कम खत के उपाय बताए। इस कार्यशाला को मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ एवं परिजयोजना निदेशक, डीआरडीए तथा नईम अहमद खण्ड विकास अधिकारी ने सम्बोधित किया।