दिल्ली में DTC बसों में 13 से 17 नवंबर तक फ्री यात्रा
नई दिल्ली: दिल्ली गंभीर पर्यावरणीय समस्या से जूझ रही है, जिस वजह से सरकार ने प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए गुरुवार को एक बार फिर ऑड-ईवन योजना को लागू करने का फैसला लिया. यह योजना इस बार 5 दिनों के लिए लागू होगी. ऑड-ईवन योजना 13 से 17 नवंबर तक दिल्ली में लागू रहेगी. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढावा देने के लिए दिल्ली सरकार ने यात्रियों को खास सौगात दी है. इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली सरकार पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों में यात्रियों को 13 से 17 नवंबर तक फ्री सेवा देने जा रही है.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी में ऑड-ईवन योजना के तीसरे चरण के क्रियान्वयन पर चर्चा हेतु आज एक बैठक की अध्यक्षता भी करने जा रहे हैं. यह ऑड-ईवन योजना 13 से 17 नवंबर तक लागू रहेगी.