रघुराम राजन ने ठुकराया राज्यसभा सीट का ऑफर
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने आम आदमी पार्टी (आप) का राज्य सभा भेजने का ऑफर ठुकरा दिया है। मामले में बुधवार (8 नवंबर) को शिकागो यूनिवर्सिटी स्थित उनके ऑफिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को देकर कहा, ‘प्रोफेसर राजन शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बहुत से कामों में जुड़े हुए हैं। इसलिए उनका शिक्षा क्षेत्र को छोड़ने का कोई इरादा नहीं है।’ इससे पहले आम आदमी पार्टी की तरफ से उन्हें राज्य सभा की सीट ऑफर की गई थी। दिल्ली से तीन राज्य सभा सांसद मनोनीत होने हैं और अपार बहुमत की वजह से तीनों सीटें आम आदमी पार्टी को तय करनी हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार अलग-अलग क्षेत्रो के विशेषज्ञों को राज्य सभा उम्मीदवार बनाने पर गंभीरता से विचार किया गया। इनमें से ऐसा ही एक नाम पूर्व गवर्नर राजन का भी बताया गया। हालांकि राजन के ना कहने पर पार्टी किसे राज्य सभा भेजेंगी इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। गौरतलब है जब रघुराम राजन आरबीआई के गवर्नर थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे नोटबंदी के लिए विचार मांगा था। वहीं आरबीआई के प्रमुख के रूप में दूसरे कार्यकाल में उनकी रुचि के बावजूद, उनका कार्यकाल प्रधानमंत्री मोदी के शासनकान नहीं बढ़ाया गया।