RCOM के उपभोक्ताओं के लिए वोडाफोन लाया पोर्टिंग का सुनहरा मौका
लखनऊ: भारत के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन इण्डिया ने ऐलान किया है कि यूपी ईस्ट में रिलायन्स कम्युनिकेशन्स के उपभोक्ता अब पोर्टिंग रिक्वेस्ट द्वारा वोडाफोन नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। नेटवर्क शटडाउन की समस्याओं से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए पोर्टिंग और कनेक्टिविटी को सुगम बनाने केे प्रयास में वोडाफोन ने यह ऐलान किया है।
रिलायन्स कम्युनिकेशन्स केे उपभोक्ता निम्नलिखित आसान पदों के ज़रिए बड़ी आसानी से वोडाफोन नेटवर्क पर आ सकते हैंः
-अपने मोबाइल हैण्डसैट में नेटवर्क सेटिंग पर जाएं, वोडाफोन नेटवर्क सलेक्ट करें।
– च्व्त्ज् ढ त्मसपंदबम छनउइमतझ 1900 पर भेज कर एमएनपी कोड जनरेट करें।
-इस एमएनपी कोड को ज़रूरी दस्तावेज़ों और फोटोग्राफ के साथ नज़दीकी वोडाफोन स्टोर या वोडाफोन रीटेलर के पास जमा करें।
-एमएनपी से जुड़ी जानकारी या सहायता के लिए उपभोक्ता किसी भी फोन से 1800 1234567 पर टोल-फ्री काॅल कर सकते हैं।
वोडाफोन नेटवर्क पर आने वाले उपभोक्ता वोडाफोन के किफ़ायती और आकर्षक डेटा एवं वाॅइस आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं। ये सुविधा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और गुजरात में उपलभ्ध नही हैं।
इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए वोडाफोन इण्डिया में यूपी ईस्ट के बिजनेस हैड श्री निपुण शर्मा ने कहा, ‘‘वोडाफोन में उपभोक्ता हमारे लिए बहुत अधिक मायने रखते हैं, हम उन्हें हमेशा से उत्कृष्ट नेटवर्क एवं किफ़ायती सेवाओं का बेजोड़ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। इसी प्रयास में हम यूपी ईस्ट में नेटवर्क शटडाउन से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए यह अनूठा आॅफर लेकर आए हैं। हम इन सभी उपभोक्ताओं से आग्रह करते हें कि वोडाफोन के साथ जुड़ें और इसकी विश्वस्तरीय सेवाओं का अनूठा अनुभव प्राप्त करें।’’