जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती है, उनके लिए जौहर की कल्पना मुश्किल
फिल्म ‘पद्मावती’ पर बीजेपी सांसद के विवादित बोल
पीरियड फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद चिंतामणि मालवीय ने विवादित बयान दिया है। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह जैसे सितारों से सजी संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का ‘बहिष्कार करते हुए भाजपा सांसद ने फिल्मी दुनिया के ‘रिश्तों’ पर भी सवाल उठाए। सांसद ने कहा, ”इस फिल्म का मैं बहिष्कार करता हूं। फिल्मी दुनिया में, एक पत्नी आज छोड़ दी कल दूसरी के साथ… जिनकी बीवी रोज शौहर बदलती हैं उनके लिए जौहर की कल्पना मुश्किल है।” पूरे भारत में एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही ‘पद्मावती’ पर से संकट के बादल छंट नहीं रहे हैं। गुजरात में सत्तारुढ़ भाजपा ने राज्य में विधानसभा चुनाव होने तक फिल्म की रिलीज डेट टालने की मांग की है। वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि अगर सच में फिल्म में ‘इतिहास के साथ छेड़छाड़’ हुई है तो इसे सिरे से रिलीज ही नहीं होने देना चाहिए। भाजपा ने तो चुनाव आयोग को पत्र लिखकर गुजरात में 9 व 14 दिसंबर को होने वाले चुनावों तक फिल्म की रिलीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।