नोटबंदी पर भाजपा का जश्न जनता के लिए उपहास
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर नोटबंदी पर केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, अर्थव्यवस्था की बदहाली, कारोबार-उद्योग की बर्बादी व देशव्यापी बेरोज़गारी में नोटबंदी का जश्न दुखद है। ये नोटबंदी का एक बरस नहीं बरसी है। यही नहीं अखिलेश यादव ने मंगलवार को अलग से जारी बयान में कहा कि नोटबंदी से गरीब बेहाल हो गए।
दर्जनों लोगों की जाने चलीं गईं। लोगों के शादी ब्याह और अंतिम संस्कार तक में अड़चनें पैदा हो गई। उसको लेकर भाजपा सरकार ‘जश्न‘ मनाए यह भारत की जनता का उपहास है। सपा मुखिया ने कहा कि इससे भला होने के बजाए नुकसान हुआ। केवल छवि चमकाने के लिए प्रधानमंत्री ने रिजर्व बैंक या मंत्रियों को विश्वास में लिए बिना राजनीतिक फैसला लिया।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आर्थिक जगत में अराजकता का माहौल पैदा हुआ है और बेरोजगारी के साथ निर्माण कार्य बंद होने का दंश जनता को झेलना पड़ा।