नए उद्यमों के लिए HDFC bank ने शुरू किया स्मार्टअप जोन
लखनऊ: एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने आज लखनऊ में स्मार्टअप जोन शुरू करने की घोषणा की। एक स्मार्टअप जोन बैंक शाखा के अंदर स्टार्ट-अप यानी नवांकुर उद्यमों के लिए समर्पित विशिष्ट क्षेत्र है। लखनऊ में हजरतगंज शाखा के अंदर स्मार्टअप जोन शुरू किया गया है।
इस जोन के जरिये, विशेष रूप से प्रशिक्षित बैंककर्मी उद्यमियों के लिए खास तौर पर तैयार किये गये बैंकिंग एवं सलाह समाधान प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा, बैंक के नये स्मार्टअप पोर्टल पर जा कर स्टार्टअप (नवांकुर) उद्यम न केवल स्टार्टअप के पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारियाँ और अनुभव ले सकेंगे, बल्कि इस इस स्टार्टअप जगत को अपनी सेवाएँ भी प्रस्तुत कर सकेंगे।
पहला स्मार्टअप जोन नयी दिल्ली में स्थापित किया गया था और इसी तरह के जोन भारत के 30 शहरों में 65 शाखाओं में शुरू किये जायेंगे। इनमें दूसरी और तीसरी श्रेणी के ऐसे शहर भी हैं, जो स्टार्टअप हब यानी नवांकुरों के नये केंद्रों के रूप में विकसित हो रहे हैं।