बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल महात्वपूर्ण कारक: टी.पी.गौड
लखनऊ: केन्द्रीय विद्यालय लखनऊ कैंट, लखनऊ में “ स्वस्थ बच्चे स्वस्थ भारत ” विषय पर दो दिवसीय गुच्छ स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रमके दूसरे दिन प्रातः ०५.३० कार्यक्रम की शुरुआत टी. पी.गौड़, सहायक आयुक्त, केन्द्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग ने किया । उन्ही के निर्देशन मे सभी प्रतिभागियों ने वार्म अप किया और सूक्ष्म यौगिक क्रियाओं का अभ्यास किया। टी. पी गौड़, सहायक आयुक्त ने 103 प्रतिभागियों/संसाधकों से कहा कि वे अपने – अपने विद्यालयों मे जाकर अन्य शिक्षको को प्रशिक्षित कर 15 नवम्बर 2017 तक प्रशिक्षण की आख्या क्षेत्रीय कार्यालय को प्रेषित करें एवं इस पायलट प्रोजेक्ट को आगे बढायें। उन्होंने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेल महात्वपूर्ण कारक है।
इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों ने विकासात्मक कौशल क्रियाओं के अंतर्गत ४० मी दौड़, पुल अप, ४ गुणा १० मी. शटल दौड़, खड़ी लंबी कूद, सिट अप , फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट और ६०० मी दौड़ इत्यादि का संसाधकों की देख-रेख में अभ्यास किया । संसाधकों ने सभी प्रतिभागियों की उपलब्धि को रिकार्ड किया । स्वदेश कुमार जैन ने संतुलित भोजन एवं बी.एम.आई के बारे मे बताय। सुश्री अंजू अरोड़ा ने शारीरिक स्वास्थ्य एवं दक्षता विवरणिका को भरने के तरीके समझाए। इस दौरान प्रतिभागी प्रतिनिधि के रूप में कौशलेन्द्र सिंह के.वि.राय बरेली एवं श्रीमती कल्पना श्रीवास्तव केन्द्रीय विद्यालय गोमती नगर(प्रथम-पाली) ने कार्यशाला के स्वानुभवों से अवगत कराया । टी. पी गौड़, सहायक आयुक्त ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य आर. एम. नवीन एवं उनकी टीम की सराहना की। विद्यालय के उप-प्राचार्य डा. जे. एस. राय ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्रतिभागियों एवं संसाधकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।