ग़ालिब की शायरी के सहारे राहुल का जेटली पर वार
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर अर्थव्यवस्था और रोजगार को लेकर केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली पर निशाना साधा है। इस बार तंज कसने के लिए उन्होंने उर्दू के विख्यात शायर मिर्जा गालिब की शायरी ‘हमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन, दिल को बहलाने को ‘गालिब’ ये ख्याल अच्छा है’ के जरिए निशाना साधा है। बुधवार (1 नवंबर) को ट्वीट कर उन्होंने लिखा, ‘सबको मालूम हैं ease of doing business (व्यापार करने में आसानी) की हकीकत, लेकिन खुद को खुश रखने के लिए Dr Jaitley (डॉक्टर जेटली) ये ख्याल अच्छा है। इससे पहले अन्य ट्वीट में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी और गलत तरीके से जीएसटी को लागू करने का आरोप लगाया था। ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मोदी जी ने हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को आईसीयू में पहुंचा दिया है। बता दें कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर काफी सक्रिय हो गए हैं। ट्विटर पर कुछ दिनों में फॉलोअर्स बढ़ने और धारदार ट्वीट्स को लेकर वो लोगों के निशाने पर भी आए थे। सवाल उठा कि आखिर उनके ट्वीट्स कौन कर रहा है। इसका जवाब देने के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो उनके पालतू डॉगी ‘Pidi’ का था। इसपर उन्होंने लिखा कि उनके ट्वीट्स ये ‘Pidi’ करता है।