घरेलु एलपीजी के दामों में 100 रूपये की बृद्धि चिन्ताजनक: कांग्रेस
लखनऊ: ’बहुत हुई मंहगाई की मार- अबकी बार मोदी सरकार’’ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी का चाल-चेहरा और चरित्र पिछले तीन वर्षों में देश की जनता एवं पिछले आठ महीनों में उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की व्यवस्था को देखते हुए प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि जिस तरह से प्याज, आलू और सब्जियों सहित आटा, चावल के दाम बेतहाशा बढ़े हुए हैं वहीं नगर पालिकाओं के चुनाव के तोहफे के रूप में घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेण्डरों के दाम बढ़ा करके नगर निगमों एवं नगर पालिकाओं के चुनाव के अवसर पर एक दीपावली गिफ्ट मोदी और योगी सरकार ने पैकेज के रूप में उत्तर प्रदेश की जनता को दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि घरेलू सिलेण्डरों के दामों में जिस प्रकार लगभग 100 रूपये की बृद्धि की गयी है यह अत्यंत दुःखद और चिन्ताजनक है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों और मध्यम वर्ग की पार्टी न होकर पूंजीपतियों की पार्टी बनकर रह गयी है। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी बढ़े हुए गैस सिलेण्डर के दामों को तुरन्त वापस लेने की मांग करती है।